दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फिल्म 'द लॉयन किंग' पर ईटीवी भारत ने जानी दर्शकों की राय... - viewer reaction

'द लॉयन किंग' फिल्म मुफासा और उसके बेटे पर आधारित है. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है की ये फिल्म पहले 1994 में बनी फिल्म का रीमेक है.

'द लॉयन किंग' etv bharat

By

Published : Jul 21, 2019, 8:44 AM IST

नई दिल्ली:सिनेमाघरों में 'द लॉयन किंग' का प्रदर्शन शानदार चल रहा है. डिज्नी मूवीज की 'द लॉयन किंग' बच्चों को बेहद पसंद आ रही है, जिसके लिए दूसरे और तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग भी हो रही है. जिससे उम्मीद है कि दूसरे और तीसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन से ज्यादा होने वाला है.

फिल्म 'द लॉयन किंग' पर दर्शकों की राय

शाहरुख खान ने दी है आवाज
आपको बता दें कि 'द लायन किंग' में शाहरुख खान की आवाज में 'मुफासा' को खूब पसंद कर रहे हैं, वही उनके बेटे आर्यन खान की आवाज में सिंभा को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी अफ्रीका जंगल के राजा मुफासा पर उसके बाद उसका बेटा के राजा बनने पर आधारित है कि कैसे मुफासा अपने बेटे को राजा बनाना चाहता है, लेकिन मुफासा का भाई राजा बनना चाहता है और वह राजा बनने के लिए कई चाले चलता है, यही इस फिल्म की कहानी है.
' द लायन किंग' फिल्म मुफासा और उसके बेटे पर आधारित है. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है की ये फिल्म पहले 1994 में बनी फिल्म का रीमेक है.
इस फिल्म को बड़े से लेकर बच्चों तक ने एंजॉय किया, इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पिता के साथ आवाज दे रहे हैं.

लोगों ने दिए है 4 स्टार
इस फिल्म को बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी देखने जा रहे हैं. इस फिल्म में जंगल का शानदार सीन दिखाया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.
इस फिल्म में लोग मुफासा की आवाज को भी खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म अद्भुत, रोमांचक और मनोरंजक से भरपूर है और इस फिल्म को लोगों ने 5 में से 4 स्टार दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details