नई दिल्ली: ख्याला पुलिस ने एक व्यक्ति पर होटल में खाना बनाते हुए रोटी पर थूकने के आरोप में मामला दर्ज किया है. साथ ही होटल मालिक पर भी कार्रवाई की है. दरअसल वीडियो वायरल होने और वेस्ट जिले के डीसीपी को इसकी जानकारी ट्विटर हैंडल पर देने के बाद कार्रवाई हुई.
रोटी बनाते समय थूकने का वीडियो वायरल रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल
दरअसल दो दिन पहले एक व्यक्ति ने डीसीपी वेस्ट को ट्विटर पर एक वीडियो भेजा, जिसमें होटल में रोटी बनाते वक्त एक व्यक्ति रोटी पर थूकता नजर आ रहा है. पुलिस इस मामले की तुरंत छानबीन में जुट गई.
पता चला कि ये घटना ख्याला थाने इलाके के विष्णु गार्डन में चांद होटल की है. वीडियो में ब्लू शर्ट पहने, जो व्यक्ति है उसका नाम शबी अनवर है और बिहार के किशनगंज का रहने वाला है. जबकि दूसरा लड़का, जो रोटी पर थूकता नजर आ रहा है, उसका नाम इब्राहिम है, वह भी बिहार का ही रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: समारोह में थूक कर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, वीडियो वायरल
होटल मालिक पर भी कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर इब्राहिम के खिलाफ 269/270/272/273/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने होटल चांद के मालिक के खिलाफ भी धारा 28/112 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.