दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिलक नगर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 3 स्कूटी बरामद - Delhi News

पुलिस टीम ने जब व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह स्कूटी उसने तिलक नगर इलाके से चुराई थी. जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया आगे की पूछताछ के बाद वाहन चोर के ठिकाने से चोरी की दो और स्कूटी भी बरामद की गई है.

Vicious vehicle thief arrested in Tilak Nagar
तिलक नगर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2020, 8:06 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस टीम ने चोरी की तीन स्कूटी बरामद की है.

तिलक नगर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

वाहन चोर का साथी हुआ फरार
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोर का नाम लवली है, जो विकासपुरी के इंदिरा कैंप का रहने वाला है. डीसीपी के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल पुरुषोत्तम, महेंद्र और अशोक की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान स्कूटी पर आ रहे दो लोगों पर शक हुआ.

यह दोनों डिस्ट्रिक्ट सेंटर की तरफ से आ रहे थे. जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप ने इन्हे रूटीन चेकिंग के लिए रोका पर इनमें से एक व्यक्ति वहां से फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया.

ठिकाने से चोरी की दो स्कूटी बरामद
पुलिस टीम ने जब व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह स्कूटी उसने तिलक नगर इलाके से चुराई थी. जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया आगे की पूछताछ के बाद वाहन चोर के ठिकाने से चोरी की दो और स्कूटी भी बरामद की गई है.

फरार साथी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस वाहन चोर से पूछताछ कर उसके फरार हुए अन्य साथी की तलाश में जुट गई है और इसके साथ ही बरामद की गई तीसरी स्कूटी के मालिक का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details