दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्लीः 18 वारदातों को अंजाम दे चुका शातिर स्नैचर गिरफ्तार - Vicious snatcher arrested from West Delhi

पश्चिमी जिले की स्पेशल टीम ने एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे शिवाजी कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अभी तक कुल 18 वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसके पास से चार सोने की चेन बरामद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 6:49 PM IST

नई दिल्लीः वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शातिर और खतरनाक झपटमार को गिरफ्तार किया है, जो सड़क पर निकलने वाली अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था और उनसे सोने की चेन छीन लेता था. अब तक इसने महिलाओं से स्नैचिंग की कुल 18 वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी की पहचान रघुवीर नगर निवासी ऋषभ राठी के तौर पर की गई है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी. शातिर स्नैचर ऋषभ इलाके में बाइक पर घूम रहा है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. उसके शिवाजी कॉलेज के पास आने की जानकारी टीम को मिली. उसके बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, एसआई जितेंद्र, एसआई त्रिलोचन, हेड कांस्टेबल मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, हेड कांस्टेबल दविंदर, कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल लोकेश की टीम बनाई गई.

टीम ने शिवाजी कॉलेज के पास जाल बिछाया, तभी बाइक पर सवार एक युवक आया और वह किसी का इंतजार करने लगा. पुलिस के इनफॉर्मर ने जैसे ही उसकी पहचान उस स्नैचर ऋषभ के रूप में की टीम ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया. जिस बाइक पर वह आया था, उसकी छानबीन करने के बाद यह पता चला कि बाइक तिलक नगर इलाके से पिछले साल चुराई गई थी और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 सोने की चेन भी बरामद की गई. जिसे उसने तिलक नगर विकासपुरी राजौरी गार्डन और हरी नगर इलाके से स्नैच किया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ राठी रघुवीर नगर इलाके का रहने वाला है और उसकी उम्र महज 23 साल है. अब तक उसने अट्ठारह स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ेंः LG का 20 साल पुराना वीडियो AAP ने किया जारी, संजय सिंह बोले- हिंसक समूह के सरगना रहे हैं वीके सक्सेना

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वह इन वारदातों को अकेला अंजाम देता था या उसका कोई साथी भी था? पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी कॉलेज के पास उसने हुए सोने की चैन को बेचने आया था. पुलिस ऋषभ द्वारा छीने गए इन सामानों को खरीदने वाले का भी पता लगा रही है.

ये भी पढे़ंः Rahul Gandhi PC : राहुल बोले, 'अडाणी मुद्दे पर पीएम डरे हुए हैं, मुझे नहीं लगता सदन में मुझे बोलने दिया जाएगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details