नई दिल्लीः वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शातिर और खतरनाक झपटमार को गिरफ्तार किया है, जो सड़क पर निकलने वाली अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था और उनसे सोने की चेन छीन लेता था. अब तक इसने महिलाओं से स्नैचिंग की कुल 18 वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी की पहचान रघुवीर नगर निवासी ऋषभ राठी के तौर पर की गई है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी. शातिर स्नैचर ऋषभ इलाके में बाइक पर घूम रहा है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. उसके शिवाजी कॉलेज के पास आने की जानकारी टीम को मिली. उसके बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, एसआई जितेंद्र, एसआई त्रिलोचन, हेड कांस्टेबल मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, हेड कांस्टेबल दविंदर, कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल लोकेश की टीम बनाई गई.
टीम ने शिवाजी कॉलेज के पास जाल बिछाया, तभी बाइक पर सवार एक युवक आया और वह किसी का इंतजार करने लगा. पुलिस के इनफॉर्मर ने जैसे ही उसकी पहचान उस स्नैचर ऋषभ के रूप में की टीम ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया. जिस बाइक पर वह आया था, उसकी छानबीन करने के बाद यह पता चला कि बाइक तिलक नगर इलाके से पिछले साल चुराई गई थी और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 सोने की चेन भी बरामद की गई. जिसे उसने तिलक नगर विकासपुरी राजौरी गार्डन और हरी नगर इलाके से स्नैच किया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ राठी रघुवीर नगर इलाके का रहने वाला है और उसकी उम्र महज 23 साल है. अब तक उसने अट्ठारह स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है.