नई दिल्ली:बुधवार को दिल्ली के टैगोर गार्डन स्थित वाल्मीकि मंदिर पर कब्जा होने से वाल्मीकि समाज के लोगों ने खूब हंगामा किया. इनका आरोप है कि मंदिर के साथ चावला बैंड का दफ्तर है और उन्ही के मालिक ने एमसीडी को गुमराह कर कब्जा करने की कोशिश की. यहां तक की भगवान वाल्मीकि की मूर्ति तक उठा कर ले गए.
वाल्मीकि मंदिर पर कब्जे करने के खिलाफ वाल्मीकि समाज का हंगामा मूर्ति को दोबारा किया गया स्थापित
टैगोर गार्डन स्थित चावला बैंड के बाहर हंगामा और शोर शराबा कर रहे ये लोग वाल्मीकि समाज के हैं और इनका कहना है कि चावला बैंड के मालिक ने अपने ऑफिस के ठीक पास में बने वाल्मीकि मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की और भगवान वाल्मीकि की मूर्ति उठा ले गया. साथ ही मंदिर पर ताला भी जड़ दिया. इसके लिए इन लोगों ने एमसीडी को भी गुमराह किया. इन लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मंदिर का ताला खुलवाया और मामला बढ़ता देख चावला बैंड के मालिकों ने भगवान वाल्मीकि की मूर्ति लाकर दोबारा स्थापित की. तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
वाल्मीकि समाज ने डीसीपी और एमसीडी को दिया पत्र MCD के डीसी को दी गई शिकायत
हालांकि समाज की तरफ से डीसीपी और एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर को लिखित शिकायत भी दी गई है. जिसमे लिखा गया है कि एमसीडी ने जो चावला बैंड के द्वारा ऑनलाइन नक्शा कराने का जो आवेदन स्वीकार किया, उसे रद्द किया जाय और जांच की जाए. साथ ही इन लोगों ने चेतावनी भी दी कि अगर मंदिर पर दोबारा कब्जा की कोशिश हुई, तो फिर वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर आएगा.