नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर विधानसभा के बसई दारापुर इलाके में लोग खाली प्लॉट की समस्या से परेशान हैं. खाली पड़े प्लॉट कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुके हैं. जिससे गंदगी फैल रही है और आसपास के घरों की दीवारों में इसी गंदगी और पानी के ठहराव से सीलन भी आने लगी है.
खाली पडे़ प्लॉट कूड़े के ढेर में हुए तब्दील 'खाली पडे़ प्लॅाटों में होती है गंदगी'
लोगों का आरोप है कि यह इलाका बहुत ही कंजेस्टेड है. यहां सकरी और पतली गलिया हैं. जिसमे ट्रक तो क्या रिक्शा भी आना मुश्किल होता है. ऐसे में कई प्लॉटों के मालिकों की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे है.
जहां लोग अपने खाली प्लॉटों की देख रेख नही करते. जिससे यह खाली पड़े प्लॉट कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुके है. जिसमे पानी भी ठहरता है. जिससे लोगों के घरों की दीवारों में सीलन आने लगी है. वहीं गंदगी और तेज दुर्गन्ध की वजह से लोगों का जीवन नरकीय बन चुका है. आलम यह है कि इलाके के बुजुर्ग और बच्चे इस गंदगी से बीमार पड़ने लगे है.
कई बार की जा चुकी है शिकायत
ऐसे में लोगों ने कई बार इन खाली प्लॉट की शिकायत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और स्थानीय नेताओं से भी की है. लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई. वहीं कई बार प्लॉट के मालिक से भी शिकायत की गई. जहां प्लॉट के मालिक ने साफ सफाई करवाने से मना कर दिया और उल्टा लोगों से लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए. ऐसे स्थानीय लोग परेशान हैं और इनकी सुध लेने वाला कोई नही हैं.