लॉकडाउन 2.0 में ज्यादा सतर्क दिल्ली पुलिस, बैरिकेडिंग चेकिंग के साथ बरती सख्ती - उत्तम नगर थाना पुलिस
दिल्ली पुलिस लॉकडाउन के नियमों को लेकर अब और सख्त नजर आ रही है. कुछ ऐसा ही उत्तम नगर इलाके में देखने को मिला. यहां पर पुलिस टीम के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की भी तैनाती की गई है.
बैरिकेडिंग चेकिंग के साथ बरती सख्ती
नई दिल्ली:लॉकडाउन के दूसरे फेस में दिल्ली पुलिस नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए कड़ा रुख अपना रही है. कुछ ऐसा ही उत्तम नगर इलाके में देखने को मिला. जहां पुलिस टीम बैरीकेड चेकिंग पर अलर्ट नजर आई.
ये उत्तम नगर का सबसे बड़ा चौराहा है. जिसे उत्तम नगर थाना पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. इस जगह पर पुलिस टीम के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की भी तैनाती की गई है. जिससे कोई व्यक्ति यहां से पुलिस की नजरों से बचकर ना निकल सके.
जरूरी कारण होने पर जाने की अनुमति
स रोड से निकलने वाले वाहन चालक पुलिस को धोखा देकर नहीं निकल सकते है. यहां आने वाले हर वाहन चालक को पुलिस रोक रही है और उनसे बाहर निकलने का जरूरी कारण पूछ रही है. जो व्यक्ति इमरजेंसी सेवा में तैनात होता है और अपना आई कार्ड दिखाता है सिर्फ उसी को यहां से आगे जाने दिया जाता है. इसके अलावा अगर कोई वाहन चालक बेवजह बाहर निकला हो तो उस पर चालान करने के साथ-साथ सख्त एक्शन भी लिया जा रहा है.
आगामी गाइडलाइंस पर पुलिस अलर्ट
20 अप्रैल को जारी होने वाली नई गाइडलाइंस को लेकर उत्तम नगर थाना पुलिस अभी से सतर्क हो गई है और अपने इलाके में वाहन चालकों की अधिक मूवमेंट नहीं होने देना चाहती, ताकि इस जगह पर परिस्थिति पुलिस के कंट्रोल में रहे और लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा सकें.