दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में छापेमारी कर चोरी के 12 मोबाइल बरामद, उत्तम नगर पुलिस ने की कार्रवाई

यूपी के बुलंदशहर में छापेमारी कर दिल्ली के द्वारका से चोरी हुए 12 मोबाइल फोन को बरामद किया है.

Bulandshahr raids
बुलंदशहर छापेमारी

By

Published : Nov 30, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली:उत्तम नगर पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर में छापेमारी कर दिल्ली के द्वारका से चोरी हुए 12 मोबाइल फोन को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के आरोप में 12 लोगों को भी पकड़ा है. जिन्हें संबंधित थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

बुलंदशहर में छापेमारी कर मोबाइल बरामद

छापेमारी कर बरामद किए मोबाइल

पुलिस के अनुसार उत्तम नगर थाना इलाके से चोरी हुए 5 मोबाइल फोन की तलाश में जुटे एसआई अशोक कुमार, पीएसआई मनीष और कांस्टेबल यशवंत की टीम को पता चला कि वह मोबाइल यूपी के बुलंदशहर में इस्तेमाल किए जा रहे हैं तो उन्होंने वहां जाकर छापेमारी की और उन 5 मोबाइल को बरामद किया.

इसी बीच पुलिस टीम को यह भी पता चला कि मोहन गार्डन, बिंदापुर, डाबड़ी और द्वारका साउथ थाना इलाके से चोरी हुए मोबाइल भी बुलंदशहर में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए बाकी के 7 मोबाइल को भी बरामद कर लिया.

कुल 12 मोबाइल बरामद

पुलिस के अनुसार बरामद हुए इन 12 मोबाइल में से उत्तम नगर थाने में 5 मोबाइल, बिंदापुर, डाबड़ी और द्वारका साउथ थाने में 2-2 मोबाइल और मोहन गार्डन थाने में 1 मोबाइल का मामला दर्ज था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details