दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तम नगर: ईद-उल-अज़हा को लेकर पुलिस ने मौलवियों और इमामों के साथ की मीटिंग - ईद कोरोना

आगामी ईद को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. इस बार कोरोना के कारण मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं होगी. इसी कड़ी में उत्तम नगर थाने की पुलिस ने मौलवियों और इमामों के साथ मीटिंग की. साथ ही उन्हें लोगों से सरकार के जरिए जारी गाइडलाइंस का पालन करवाने का आग्रह किया.

uttam nagar police meeting with clerics and imam over eid-ul-azha
पुलिस ने ईद को लेकर मौलवियों और इमामों के साथ की मीटिंग

By

Published : Jul 30, 2020, 9:12 AM IST

नई दिल्ली:ईद-उल-अज़हा का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस साल ईद पर सामूहिक नमाज मस्जिदों में नहीं हो पाएगी. ईद में अब 2 दिन का समय शेष रह गया है, जिसे देखते हुए पुलिस अधिक सतर्क हो चुकी है और ईद के दिन सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए मस्जिदों के मौलवियों को गाइड कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को उत्तम नगर थाने की पुलिस ने मौलवियों और इमामों के साथ मीटिंग की.

पुलिस ने ईद को लेकर मौलवियों और इमामों के साथ की मीटिंग

गाइडलाइंस से करवाया अवगत

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उत्तम नगर एसएचओ द्वारा बुलाई गई मीटिंग में अलग-अलग मस्जिदों के मौलवी और इमाम पहुंचे हैं. इस दौरान एसएचओ ने इन्हें कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस से अवगत करवाया और इनसे आग्रह किया कि वह ईद के दिन इस गाइडलाइन का पालन करें.

पुलिस ने किया ये आग्रह


ईद के समय मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है, जिससे उनके वायरस से संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ जाएगा जो आगे जाकर एक बड़ी समस्या में तब्दील हो सकता है. इसलिए पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि वह घर में रहकर ही ईद की नमाज अदा करें.


बता दें कि 1 अगस्त को बकरीद का त्योहार है, जिसे लेकर एक विशेष समाज के लोगों में हर्षोल्लास देखा जाता है. लेकिन अभी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार चलना बेहद जरूरी है. इसलिए पुलिस नियमों का पालन करवाने को लेकर प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details