नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस द्वारा बदमाशों पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी बीच हत्या और हत्या की कोशिश के 7 से ज्यादा मामलों में शामिल एक शातिर बदमाश को उत्तम नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान आकाश उर्फ ककड़ी के रूप में हुई है.
7 से ज्यादा मामलों में शामिल बदमाश को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार - delhi crime
हत्या और हत्या की कोशिश के 7 से ज्यादा मामलों में शामिल एक बदमाश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए बदमाश आकाश को गिरफ्तार किया है.
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार सनी मिश्रा नाम के एक शख्स ने उत्तम नगर थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर कार्य करते हुए उत्तम नगर थाने के सब इंस्पेक्टर रोहतास हेड कॉन्स्टेबल शिवानंद और कॉन्स्टेबल अजय की टीम ने जांच शुरू की.
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सूत्रों से मिली इंफॉर्मेशन के आधार पर इस बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी आकाश ने बताया कि वह 7 से ज्यादा मामलों में शामिल है. जिसमें हत्या और हत्या की कोशिश जैसे मामले शामिल हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.