दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बिल्डर को मारी गोली, हालत गंभीर - Dwakara news

दिल्ली के द्वारका में अज्ञात बदमाशों ने एक बिल्डक पर दिनदहाड़े फायरिंग करके फरारा हो गए. घायल बिल्डर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

miscreant shot builder in Vani Vihar Dwakara
अज्ञात बदमाशों ने बिल्डर को मारी गोली

By

Published : Dec 22, 2019, 4:33 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के द्वारका बिंदापुर के वाणी विहार इलाके में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा एक बिल्डर को गोली मारने का मामला सामने आया है.

अज्ञात बदमाशों ने बिल्डर को मारी गोली

क्या था मामला
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पीड़ित बिल्डर का नाम राजेश बंसल है और वाणी विहार इलाके में उनका बिल्डिंग मटेरियल का काम है. जहां वह रविवार सुबह के वक्त अपने ऑफिस पहुंचे थे. ऐसे में अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी. जहां गोली राजेश बंसल के हाथ और पेट पर लगी है.

बिल्डर को काराया गया हॉस्पिटल में भर्ती
वहीं आसपास के लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन बदमाशों ने लोगों पर पिस्टल तान दी और फरार हो गए. वारदात के बाद तुरंत घायल बिल्डर को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
वहीं सूत्रों के मुताबिक बिल्डर को कुछ दिन पहले लगभग 50 लाख की फिरौती की धमकी भी मिली थी. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि पुलिस और बिल्डर के परिवार द्वारा नहीं की गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है. जिससे आरोपी बदमाशों की पहचान की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details