दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Terrace Garden Roof: दिल्ली में 50 गज की छत पर बना अनोखा टेरेस गार्डन, फूलों की सैकड़ों वैरायटी मौजूद

दिल्ली में महज 50 गज की छत पर टेरेस गार्डन बना हुआ है. इस गार्डन में फूलों की सैकड़ों वैरायटी के साथ-साथ फल भी उगे हैं. देखने वाले के लिए ये किसी अजूबा से कम नहीं है.

अनोखा टेरेस गार्डन
अनोखा टेरेस गार्डन

By

Published : Mar 15, 2023, 6:18 PM IST

अनोखा टेरेस गार्डन

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली के पार्कों में रंग बिरंगे फूल नहीं दिखते हैं, लेकिन केशवपुरम इलाके में महज 50 गज की छत पर सैकड़ों की संख्या में फूल और फल के पौधे लगे हुए हैं. इसे अगर टेरेस गार्डन कहा जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. फूलों की वैरायटी इतनी है कि कोई अगर इसे गिनना चाहे तो गिन नहीं सकता है. गुलाब के ही कई प्रकार हैं, इसी तरह से सैकड़ों फूलों की वैरायटी के साथ-साथ छत पर ही गमले में टमाटर, संतरे, चीकू, अंगूर जैसे तमाम फल भी लगे हुए हैं. इसके अलावा कई सारे मेडिसिनल प्लांट भी इस टेरेस गार्डन पर लगाए गए हैं.

छत पर बनी फुलवाड़ी लोगों को खूब भा रही:दिल्ली में रहने वाले लोग इस खास किस्म के टेरेस गार्डन को देखने के लिए आते रहते हैं. दरअसल, टेरेस गार्डन की शुरुआत लगभग 3 दशक पहले मदन गोपाल कोहली ने किया था. लेकिन इसी साल जनवरी में 79 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. हालांकि उनके पौधों से प्यार और इस जुनून को परिवार वालों ने बरकरार रखते हुए इस टेरेस गार्डन की जिम्मेवारी बेहतर तरीके से संभाली है. उनका कहना है कि मदन गोपाल कोहली की जान उन पौधों में बसती थी, इसलिए इस टेरेस गार्डन को हमेशा वे सहेज कर रखेंगे ताकि उनकी यादें ताजा रहे.

उन्होंने जो दिल्ली के वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करने की एक कोशिश शुरू की थी, वह जारी रहेगी. हर साल टेरेस गार्डन के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है, जिसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाके से लोग इसे देखने आते हैं और देखकर दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं. अधिकतर लोगों का कहना है कि छत पर इतने पौधे तो उन्होंने आज तक कही नहीं देखा है.

ये भी पढ़ें:K Kavita In Delhi Liquor Scam : के कविता को नहीं मिली अंतरिम राहत, 24 को होगी सुनवाई

फूलों की इस प्रदर्शनी को देखने आने वाले लोगों का कहना है कि स्वर्गीय मदन गोपाल कोहली के इन प्रयासों से थोड़ी बहुत भी प्रेरणा जरूर लेनी चाहिए, ताकि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ हो सके. बता दें कि पिछले 26 साल से फूलों की यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. जानकारी के मुताबिक ग्यारह बार अलग-अलग फूलों की वैरायटी, पौधों की लंबाई को लेकर इस टेरेस गार्डन पर लगने वाले फ्लावर शो को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:Delhi Airport : दिल्ली हवाईअड्डे पर मची अफरा-तफरी, यात्रियों ने घंटों इंतजार की शिकायत की

ABOUT THE AUTHOR

...view details