रक्षा मंत्रालय के इंजीनियर्स का प्रमोशन को लेकर प्रोटेस्ट नई दिल्ली:ऑल इंडिया मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज यानी (mes) के सिविल इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्य प्रमोशन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड इलाके में किया जा रहा है. इसमें इंजीनियर्स सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हैं. इस दौरान वे दोपहर का लंच भी नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें : बढ़ सकती है रेल यात्रियों की मुश्किलें, 95 प्रतिशत कर्मचारी ओपीएस के लिए हड़ताल पर सहमत
एमईएस में तैनात सहायक अभियंता से कार्यकारी अभियंता की पदोन्नति वर्ष 2016 (07 वर्ष) से लंबित है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया गया, लेकिन हमेशा अनसुना ही किया गया. हर जगह से निराशा हाथ लगने के बाद एसोसिएशन ने विरोध का यह गांधीवादी तरीका अपनाया है.
सिविल मैकेनिक और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से संबंधित विभिन्न निर्माण और मरम्मत कार्य हम अधिक उत्साह के साथ कर रहे हैं ताकि रख-रखाव सेवाओं और परियोजना में कोई बाधा न हो. रक्षा मंत्रालय से अपील है कि प्रमोशन फाइल को फिर से चालू किया जाए. ताकि अच्छे पद से रिटायर हो सके. एमईएस के देश भर में 700 से अधिक कार्यालय हैं और इसमें 7000 से अधिक सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता कार्यरत हैं.
ऑल इंडिया एमईएस सिविलियन इंजीनियर्स एसोसिएशन 1978 में अस्तित्व में आया था. यह भारत का सबसे बड़ा इंजीनियर एसोसिएशन है. एमईएस पूरे वर्ष भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, डीआरडीओ, तट रक्षक और कुछ अन्य केंद्रीय सरकारी विभागों के लिए सभी सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से संबंधित बुनियादी ढांचे और रख-रखाव आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है.
ये भी पढ़ें :केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन, कहा- मजदूरोंं को खत्म कर रही सरकार