नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में तिलक नगर इलाके में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार ग्रोवर (BJP candidate Rajkumar Grover) के समर्थन में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) की सभा हुई, जिसमें उन्होंने एमसीडी में बीजेपी की जीत का दावा किया. साथ ही प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी सर्वे में एमसीडी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 50 फीसदी से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन यह अनुमान थोड़ा कम है.
उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक फीसदी सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिलने वाली है. आप सभी से अपील है कि अपने इलाके के बीजेपी पार्षद प्रत्याशी राजकुमार ग्रोवर को वोट देकर जिताएं. इस सभा में केंद्रीय मंत्री के अलावा दिल्ली प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद थे.