दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD Election: तिलक नगर वार्ड में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जनसभा को संबोधित किया - हरदीप सिंह पुरी ने जनसभा को संबोधित किया

एमसीडी चुनाव के मद्देनजर तिलक नगर इलाके में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार ग्रोवर (BJP candidate Rajkumar Grover) के समर्थन में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सर्वे में भाजपा की जीत की बातें की जा रही है.

17056489
17056489

By

Published : Nov 28, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में तिलक नगर इलाके में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार ग्रोवर (BJP candidate Rajkumar Grover) के समर्थन में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) की सभा हुई, जिसमें उन्होंने एमसीडी में बीजेपी की जीत का दावा किया. साथ ही प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी सर्वे में एमसीडी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 50 फीसदी से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन यह अनुमान थोड़ा कम है.

उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक फीसदी सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिलने वाली है. आप सभी से अपील है कि अपने इलाके के बीजेपी पार्षद प्रत्याशी राजकुमार ग्रोवर को वोट देकर जिताएं. इस सभा में केंद्रीय मंत्री के अलावा दिल्ली प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद थे.

हरदीप सिंह पुरी ने जनसभा को संबोधित किया

पिछले दिनों दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ऐलान किया कि कमेटी चुनाव में बीजेपी को समर्थन देगी. इसके बाद से बीजेपी के प्रत्याशियों में और भी जोश और उत्साह बढ़ गया है. खास तौर पर उन इलाकों में जहां सिख मतदाताओं की संख्या अधिक है. वहां सिख नेताओं को बुला कर जनसभा, चुनाव प्रचार करवाया जा रहा है ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढ़ेंः पांडव नगर हत्याकांड: परिवार की महिलाओं पर थी बुरी नजर, इसलिए शराब में नींद की गोली मिलाकर कर दी हत्या

भाजपा, आप और कांग्रेस मैदान मेंःगौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा, आप और कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ कई निर्दलीय मैदान में हैं. मतदान 4 दिसंबर को होना है. इसको लेकर दिल्ली में राजनीति गर्म है. सभी दल अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details