नई दिल्ली: अमित शाह ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन बाद दिल्ली की जनता वोट डालकर नई सरकार तय करने वाली है. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट ये तय करेगा कि पांच साल के लिए आपको काम करने वाली सरकार चाहिए या धरना प्रदर्शन करने वाली सरकार चाहिए.
केंद्र गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना इस जनसभा को संबोधित करते समय उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि मोदी सरकार आते ही तुरंत जम्मू-कश्मीर से सेक्शन 370 हटा दिया गया.
दिल्ली के विकास पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि साढ़े चार साल केजरीवाल ने यह कहते हुए गुजार दिए की पीएम मोदी उन्हें काम करने नहीं देते हैं. इस कारण दिल्ली में विकास कार्य नहीं हो रहे. लेकिन, अब कह रहे हैं कि दिल्ली में पांच साल में विकास हुआ, 'लगे रहो केजरीवाल'.
'पिछले 5 साल में केजरीवाल ने एक भी चुनाव नहीं जीता'
पहले वाराणसी में हारे, हरियाणा में हारे, पंजाब में हारे, एमसीडी चुनाव में हारे, फिर लोकसभा चुनाव में भी सारी सीटें हार गए. एक चुनाव जीतने के बाद सारे चुनाव दिल्ली की जनता ने उन्हें हराए हैं.
'केंद्र की योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं होने देते'
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री आवास योजना लाए, लेकिन केजरीवाल सरकार ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया. करीब 112 ऐसी योजनाओं के बीच में केजरीवाल रोड़ा हैं. एक बार ये रोड़ा हटा दो, ये सभी योजनाएं दिल्ली वालों के घर तक पहुंच जाएगी.
अनधिकृत कॉलोनियों पर बोले शाह
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को हम अधिकृत कर देंगे. लेकिन हमेशा इस काम में अड़ंगा लगाते रहे. नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली के करीब 1,731 अनिधिकृत कॉलोनियों के लोगों को 5 हजार रुपये में अपने घर का मालिकाना हक देने का काम किया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है उसी प्रकार जहां-जहां झुग्गी है वहां-वहां 5 साल के अंदर दो कमरों का पक्का फ्लैट देने का काम बीजेपी सरकार में आते ही करने वाली है.
'दिल्ली में सबसे गंदा पानी आता है'
उन्होंने कहा केजरीवाल ने कहा था कि यमुना स्वच्छ कर देंगे, लेकिन यमुना स्वच्छ करने की तो दूर की बात है जो हमारे घर में पानी आता था वो भी गंदा कर दिया. आज पूरे भारत में सबसे खराब पानी दिल्ली की जनता को मिल रहा है. मोदी जी और योगी जी ने गंगा स्वच्छ करने का काम किया है और यमुना भी हम ही स्वच्छ करेंगे.