नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने एक क्लीनिक में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. क्लीनिक के स्टाफ की वजह से दोनों पुलिस ने पकड़ लिया है.
स्टाफ ने लोगों की मदद से चोर पकड़े
नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने एक क्लीनिक में चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. क्लीनिक के स्टाफ की वजह से दोनों पुलिस ने पकड़ लिया है.
स्टाफ ने लोगों की मदद से चोर पकड़े
दरअसल, 29 तारीख को तड़के एक क्लीनिक में दो चोर चोरी के इरादे से घुसे. उन्होंने पानी का मोटर और मीटर पहले खोल लिया फिर और सामान की तलाश में अंदर गए, जहां एक कर्मचारी जाग गया. उसने चोर को देखकर शोर मचाया. इस बीच चोर भागते हुए मोटर और मीटर लेने दौड़े. इस बीच वहां के बीट स्टाफ रामस्वरूप बाइक से जा रहे थे उन्होंने पहुंचकर लोगों की मदद से दोनों चोरों को पकड़ लिया.
दोनों चोर पहुंचे तिहाड़ जेल
इन दोंनो के नाम हरिओम और मोहित है. जानकारी के अनुसार भागने के दौरान हरिओम बैरिकेड फांदकर मौके से भागने लगा. तब बीट स्टाफ ने भी बैरिकेड फांदकर उसे पकड़ा, दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.