नई दिल्लीःदिल्ली के कंझावला थाना पुलिस ने बीते दिनों आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर आईफोन लूट कर भागने की कोशिश कर रहे दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 फरवरी को कंझावला थाना इलाके में एक शख्स की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर दो व्यक्तियों द्वारा आई फोन लूटे जाने के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी.
डीसीपी के मुताबिक पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने आईफोन 14 मैक्स को ओएलएक्स पर बिक्री के लिए रखा था. इसके बाद मो. दानिश और मुआज खान नाम के दो युवकों ने फोन के जरिए इसे खरीदने के लिए उससे संपर्क किया. 24 फरवरी को दोनों व्यक्ति कैब से उसके घर सुखबीर नगर पहुंचे. हालांकि उस समय पीड़ित युवक के पास फोन उपलब्ध नहीं था, उसने अपने मौसेरे भाई को दिया था, जो दरियापुर गांव बवाना में रहता है. इसके बाद वे सभी फोन लेने दरियापुर पहुंचे. उनके बीच में फोन की डील एक लाख रुपए में हुई, लेकिन उनके पास उस समय केवल 60,000 रुपए थे. उन्होंने सुनील को आश्वासन दिया कि रास्ते में एटीएम से पैसे निकालने के बाद बचे हुए पैसे दे देगा.