नई दिल्ली: दिल्ली वेस्ट में चोरी और छिनतई की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. हाल ही में सुभाष नगर इलाके में बदमाशों ने गुरुवार की रात 3 गाड़ियों के शीशे तोड़कर उससे ईसीएम और साउंड सिस्टम चुरा लिया. इससे पहले भी सुभाष नगर से ही बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला के गले से चैन झपट लिया था, जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी गई थी.
हाइटेक और रहीस हैं आजकल के चोरः आजकल के चोर रहीस हो गए हैं. सुभाष नगर की ताजातरीन घटना का जो फुटेज सामने आया है उसमें देखा गया है कि चोर आधी रात के वक्त कार से इलाके में आता हैं और सड़क किनारे कार खड़ी करता है. कार से चोर वहां उतरता है जहां पहले से कई कारें खड़ी होती है. कार का शीशा तोड़कर म्यूजिक सिस्टम और ईसीएम चोरी करता है. चोर जिस वक्त वारदात को अंजाम दे रहा होता है किसी स्थानीय के आने से चोर जल्द ही कार में बैठ कर फरार हो जाता है. इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है.