दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: राजौरी गार्डन में ई-रिक्शा की चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने ई-रिक्शा के पार्ट्स बरामद किए हैं. ऐसो आराम की जिंदगी जीने के लिए आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने दो ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो ई-रिक्शा की चोरी करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से काफी मात्रा में ई-रिक्शा के पार्टस बरामद किए है. जिसमें 120 टायर, 22 स्पीड मोटर शामिल है. इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त को ई-रिक्शा चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया. जांच के दौरान पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी की जगह और आसपास के जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल, साथ ही टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस की मदद ली. जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों की पहचान की. जिसकी पहचान नीरज शर्मा और अमित कुमार के तौर पर हुई. नीरज कासगंज यूपी का रहने वाला है जबकि अमित एटा यूपी का रहने वाला है.

दोनों कम पढ़े लिखे और गरीब परिवार से है, लेकिन उन्हें ऐसो आराम की जिंदगी जीने की चाहत थी. इसलिए उन्होंने अपराध का रास्ता चुना और धीरे-धीरे ई-रिक्शा चुराना शुरू कर दिया. इन दोनों की गिरफ्तारी राजौरी गार्डन इलाके में अंसल प्लाजा टावर से की गई. पूछताछ के दौरान उन्होंने ई-रिक्शा चुराने की बात कबूल की. साथ ही अपने द्वारा किए कई वारदात का खुलासा भी किया.

इससे पहले वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी महिला के कब्जे से 350 क्वार्टर शराब बरामद की गई थी. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें :Delhi Crime: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मोबाइल कारोबारी के साथ ठगी, पूरी घटना CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details