नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने दो ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो ई-रिक्शा की चोरी करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से काफी मात्रा में ई-रिक्शा के पार्टस बरामद किए है. जिसमें 120 टायर, 22 स्पीड मोटर शामिल है. इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त को ई-रिक्शा चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया. जांच के दौरान पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी की जगह और आसपास के जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल, साथ ही टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस की मदद ली. जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों की पहचान की. जिसकी पहचान नीरज शर्मा और अमित कुमार के तौर पर हुई. नीरज कासगंज यूपी का रहने वाला है जबकि अमित एटा यूपी का रहने वाला है.