नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस 2023 पर दिल्ली होमगार्ड वालंटियर जोगिंदर कुमार और सिविल डिफेंस क्लर्क इंदर राज को उनके सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति की तरफ से सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक वर्ष अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड कर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है.
बेहतर काम के लिए मिला सम्मानः इंदर राज को राजपथ पर राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में दो बार भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ है. ब्रास बैंड प्लाटून के बैंड मास्टर के रूप में वे छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार के सभी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस परेड में अपने कौशल का प्रदर्शन करते रहे. जिसकी सराहना सभी मुख्यमंत्री ने की है.
उन्होंने राष्ट्रीय और धार्मिक समारोह, चुनावों और राष्ट्रमंडल खेल 2010 जैसे अवसरों पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन की सहायता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली. साथ ही होमगार्ड के महानिदेशक और अन्य अधिकारियों द्वारा कई बार प्रशंसा प्रमाण पत्र और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. नवंबर 2019 में दिल्ली सरकार के प्रमुख कार्यक्रम डीटीसी बसों में त्वरित और समयबद्ध तरीके से बस मार्शल की तैनाती के दौरान भी उन्होंने बेहतर तरीके से काम का क्रियान्वयन किया और इसी आधार पर उन्हें इतने बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया.