नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थित डाबड़ी इलाके में दो गुटों के बीच आपसी झगड़े में जमकर चाकू बाजी हुई और कई राउंड गोलियां भी चली. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. हमलावर पक्ष वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी थी. पूरी वारदात को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
प्लॉट पर कब्जे को लेकर जमकर हुई फायरिंग, चाकूबाजी में 1 घायल - Dabri
पीड़ित के किसी जानकार के प्लॉट पर कब्जा होने के बाद पीड़ित पक्ष आरोपियों से बातचीत करने पहुंचा था. जहां दोनों पक्षो में कहासुनी के दौरान बात हाथापाई और मारपीट तक जा पहुंची. आरोपियों ने चाकुओं से वार कर दिया और साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.
बता दें कि घायल युवक को दीनदयाल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डाबड़ी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक दो गुटों का काफी समय से विवाद चल रहा था. जहां पहले भी दोनों गुटों में झगड़े हो चुके हैं. वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी पक्ष इलाके का दबंग है और इलाके में कई गलतकामों के साथ-साथ प्लॉटों पर भी कब्जा करते हैं.
ऐसे में पीड़ित के किसी जानकारके प्लॉट पर कब्जा होने के बाद पीड़ित पक्ष आरोपियों सेबातचीत करने पहुंचा था. जहां दोनों पक्षो में कहासुनी के दौरान बात हाथापाई और मारपीट तक जा पहुंची. आरोपियों ने चाकुओं से वार कर दिया और साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. ऐसे में चाकू लगने से लगभग 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.