दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कार से टक्कर के बाद दो छात्राओं की मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

दिल्ली में कार की टक्कर लगने से सड़क पार कर रही दो छात्राओं की मौत हो (Two girl students died due to car collision) गई. इसके बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.

Two girl students died due to car collision
Two girl students died due to car collision

By

Published : Dec 13, 2022, 8:59 AM IST

कार से टक्कर के बाद दो छात्राओं की मौत

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर क्षेत्र में ट्यूशन के लिए जा रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिनकी सोमवार को मौत हो (Two girl students died due to car collision) गई. घटना से नाराज छात्राओं के परिजनों सहित स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और प्रशासन सहित विधायक रघुविंदर शौकीन के खिलाफ हंगामा किया. सूचना पाकर पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रोहतक हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाया. इसके बाद प्रदर्शनकारी, इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक रघुविंदर शौकीन के घर पहुंचे और कई घंटों तक प्रदर्शन किया.

इसपर विधायक रघुविंदर शौकीन ने आकर लोगों को शांत कराया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. जानकारी के मुताबिक उद्योग नगर कैंप में रहने वाली 9वीं कक्षा की 2 छात्राएं ट्यूशन के लिए घर से निकली थी जहां रोहतक हाईवे रोड रोड क्रॉस करते वक्त एक तेज रफ्तार कार ने दोनों छात्राओं को टक्कर मार दी थी. घायल छात्राओं को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई. मृतक छात्राओं का नाम मालवी (14) और वंशिका (14) था और दोनों छात्राएं सहेली थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के महरौली में बंद कमरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना कुछ महीने पहले भी सामने आई थी, जिसके बाद प्रशासन और विधायक द्वारा रोड पर फुट ओवर ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक ब्रिज का निर्माण नहीं हुआ जिसके चलते एक और बड़ा हादसा हो गया. कई घंटों तक चले प्रदर्शन के बाद स्थानीय विधायक रघुविंदर शोकीन ने लोगों से बातचीत की और जल्द ही समस्या के निवारण का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details