दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Tihar Jail Clash: तिहाड़ जेल में फिर भिड़े दो बदमाश, घायल कैदी अस्पताल में भर्ती - दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली के तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बदमाश एक बार फिर भिड़ गए. सोमवार जेल नंबर एक में बदमाशों की यह झड़प हुई. घटना घायल कैदी को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

delhi news
तिहाड़ जेल में फिर भिड़े दो बदमाश

By

Published : May 29, 2023, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: सुरक्षा के तमाम दावों के बावजूद तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना सोमवार दोपहर की है. जब जेल नंबर एक में बंद एक कैदी ने दूसरे कैदी पर चाकू और अन्य नुकीली चीजों से हमला कर दिया. बाद में खुद को भी घायल कर लिया. दोनों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

जेल के पीआरओ अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12:38 बजे सेंट्रल जेल नंबर-1, तिहाड़ (वार्ड नंबर-2) में कैदी ने यूटीपी (Under Triol Prisoner) राहुल उर्फ ​​पवन पर ताबड़तोड़ चाकू, सूआ और टाइल्स से हमला कर दिया. जिससे वो कैदी घायल हो गया. हमला करनेवाले कैदी यूटीपी आलोक ऊर्फ विशाल ने घटना के बाद खुद को घायल कर लिया है. जेल स्टाफ टीएसपी और क्विक रिस्पांस टीम ने हस्तक्षेप किया और घटना में शामिल कैदी को तुरंत अलग कर दिया गया.

जेल डिस्पेंसरी में प्राथमिक चिकित्सा सहायता के बाद दोनों घायल कैदियों को इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है. इस मामले की जानकारी हरि नगर थाना को दे दी गई है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है.

बता दें, पिछले दिनों जेल नंबर 8/9 में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके बाद तिहाड़ के अलग-अलग जेलों में क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की गई. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में कई अन्य कदम भी उठाए गए थे. तिहाड़ जेल प्रशासन का मानना है कि आज की घटना में क्विक रिस्पांस टीम की तत्परता से बड़ी वारदात होने से रोका गया.

ये भी पढ़ें:Transfer in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में बड़े स्तर पर फेरबदल, 80 अधिकारी इधर से उधर, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details