नई दिल्ली: सुरक्षा के तमाम दावों के बावजूद तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना सोमवार दोपहर की है. जब जेल नंबर एक में बंद एक कैदी ने दूसरे कैदी पर चाकू और अन्य नुकीली चीजों से हमला कर दिया. बाद में खुद को भी घायल कर लिया. दोनों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
जेल के पीआरओ अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12:38 बजे सेंट्रल जेल नंबर-1, तिहाड़ (वार्ड नंबर-2) में कैदी ने यूटीपी (Under Triol Prisoner) राहुल उर्फ पवन पर ताबड़तोड़ चाकू, सूआ और टाइल्स से हमला कर दिया. जिससे वो कैदी घायल हो गया. हमला करनेवाले कैदी यूटीपी आलोक ऊर्फ विशाल ने घटना के बाद खुद को घायल कर लिया है. जेल स्टाफ टीएसपी और क्विक रिस्पांस टीम ने हस्तक्षेप किया और घटना में शामिल कैदी को तुरंत अलग कर दिया गया.