नई दिल्ली:वेस्ट जिले के तिलक नगर थाने की पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार, इनमें से मुख्य आरोपी पर पहले से 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से लगभग आधा दर्जन ऑटो लिफ्टिंग की वारदात सुलझाई गई हैं.
डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के नाम अमनदीप उर्फ पप्ला और इंद्रजीत सिंह है. इससे पहले तिलक नगर इलाके में एक बैंक मैनेजर की स्कूटी उसी के घर के सामने से चोरी हो गई थी. इसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इसके तहत तिलक नगर डिवीजन के एसीपी निर्देशन में और एसएचओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एएसआई विनोद कुमार, एएसआई प्यारेलाल, हेड कॉन्स्टेबल विकास भास्कर, हेड कॉन्स्टेबल शंकर, हेड कॉन्स्टेबल राजवीर, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, हेड कॉन्स्टेबल मोहित और कॉन्स्टेबल राकेश की टीम बनाई गई.