नई दिल्लीःएक बड़ी इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बताकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो चीटर को द्वारका जिला के साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये लोग भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर उनसे ठगी करने की शुरुआत की थी. पैंडिंगबप्रीमियम के पेमेंट नाम पर लोगों को धोखा देना शुरू किया था. हाल ही में एक शख्स से 6 लाख रुपये की इन्होंने ठगी की थी.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अश्विनी तिवारी और साहिल मल्होत्रा के रूप में हुई है. यह दोनों उत्तर प्रदेश के फैजाबाद और हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. इनके पास से धोखाधड़ी के वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल बरामद किया गया है. इन्हें एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एसएचओ साइबर जगदीश कुमार, सब इंस्पेक्टर साहिल गहलावत, हेडकांस्टेबल प्रमोद, परवीन और कॉन्स्टेबल मनीष की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
पुलिस के अनुसार, लाखों की चीटिंग की शिकायत 21 अप्रैल को साइबर थाना द्वारका में दर्ज कराई गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर कॉल आया था और फोन करने वाले ने बताया कि उनक पॉलिसी 2020 से पेंडिंग है. उसी पॉलिसी को लेकर पीड़ित को जाल में फंसाया और छह लाख ट्रांसफर करवा लिया. बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.