नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में देव उठानी एकादशी और तुलसी विवाह उत्सव (tulsi vivah utsav) धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार ये त्यौहार भी दो दिन का हो गया. कुछ जगह इसे शुक्रवार को मनाया गया जबकि अधिकतर जगह शनिवार को मनाया जा रहा है.वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में इस मौके पर शोभायत्रा भी निकाली (procession took out) गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें :-Dengue Prevention : इन पौधों को लगाएं, मच्छर - मक्खी भगाएं
तुलसी विवाह उत्सव, निकली शोभायात्रा :जनकपुरी इलाके स्थित हनुमान मंदिर के आसपास रहने वाले निवासियों ने इस मौके पर शोभा यात्रा का आयोजन किया.लोगों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया. खासतौर पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. महिलाएं झूमती हुई इस यात्रा में शामिल हुईं और बैंड बाजे के साथ तुलसी विवाह की परंपरा को निभाया गया. श्रद्धालुओं का कहना है कि ये आयोजन रात को भी जारी रहेगा, इस बार दो दिन का ये उत्सव हुआ. कुछ जगह तो शुक्रवार को तुलसी विवाह मनाया गया. इस दिन को शादी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है.
जनकपुरी इलाके में तुलसी विवाह पर निकली शोभायात्रा कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी को होता है तुलसी विवाह :प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है. सनातन हिंदू धर्म में तुलसी को एक पवित्र पौधे के रूप में जानते हैं. तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. हर साल इस दिन तुलसीजी का विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालीग्राम के साथ कराया जाता है.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 54 मामले, दो मरीज की मौत