नई दिल्ली:दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता पर बिठाने में जेजे क्लस्टर में रहने वाले हजारों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन आज पंजाबी बाग इलाके के कई क्लस्टर में रहने वाले लोग नरक भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं और केजरीवाल सरकार की उपेक्षा से बेहद नाराज हैं.
कॉलोनी के अंदर DUSIB के शौचालय से बह रहा गंदगी:दरअसल, पंजाबी बाग इलाके में आधा दर्जन क्लस्टर है, जिसमें दीनदयाल उपाध्याय कैंप, महात्मा गांधी कैंप सहित अन्य क्लस्टर शामिल है. लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोग गंदगी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इन इलाकों में इन्हीं लोगों की सुविधाओं के लिए बने दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) के शौचालय से गंदगी कॉलोनी के बीच खुले में बह रही है, जिसकी बदबू से लोगों का घर के अंदर भी बैठना मुहाल हो रहा है.
हैरानी की बात है कि यह गंदगी कॉलोनी के मुख्य द्वार पर भी फैला है. बच्चे, बड़े, बूढ़े और महिलाएं सब यहां से आते-जाते हैं. लंबे समय से लोग इसकी शिकायत DUSIB में कर रहे हैं, इतना ही नहीं इस समस्या की शिकायत इलाके के आप विधायक और पीडब्ल्यूडी अधिकारी से भी की गई, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. लोगों का कहना है चुनाव के समय जब वह वोट मांगने आते हैं उस समय हमारी समस्याओं को ठीक करने का वाद करते हैं और चुनाव खत्म होते सारे वादे भूल जाते हैं.