नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का ट्रांसपोर्ट विभाग अब 15 साल पुरानी गाड़ियों को लेकर अभियान चला रही है. ट्रांसपोर्ट विभाग अलग-अलग कॉलोनी मोहल्ले में जाकर उन गाड़ियों को जब्त कर रही है, जो 15 साल पुरानी है. इसी क्रम में मोती नगर इलाके में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से ऐसा ही अभियान चलाकर काफी संख्या में गाड़ियों को जब्त कर ले गया. इसको लेकर लोग काफी नाराज है.
स्थानीय निवासी विजय भाटिया का कहना है कि ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से इन गाड़ियों को उठाने से पहले कोई जानकारी या नोटिस भी नहीं दिया गया. ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारी आए और जहां-तहां से खड़ी गाड़ियों को उठाकर ले जाने लगे. हालांकि, शुरू में कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन उनके साथ स्थानीय पुलिस भी थी, जिन्होंने लोगों को वहां से हटा दिया. विभाग गाड़ियों को कहां ले जा रहे हैं. इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस वजह से गाड़ी के मालिक परेशान है.