दिल्ली

delhi

दिल्ली में ट्रैफिक सिग्नल लाइट टूटकर हवा में लटका, लोगों पर मंडरा रहा हादसे का खतरा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2023, 7:53 PM IST

Traffic Signal Light Broke in Dabri: राजधानी में डाबड़ी इलाके में चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट टूटकर हवा में लटका हुआ है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है. वहीं तीन दिन हो जाने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है.

Traffic Signal Light Broke in Dabri
Traffic Signal Light Broke in Dabri

लोगों ने जताई हादसे की आशंका

नई दिल्ली:राजधानी में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी डाबड़ी इलाके में चौराहे पर शनिवार से ट्रैफिक सिग्नल लाइट टूटकर तार के सहारे हवा में लटका हुआ है, लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है. इस बारे में लोगों ने ट्रैफिक पुलिस का भी ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. यहां से हजारों लोग रोज गुजरते हैं, जिनसे कोई हादसा होने का खतरा है.

स्थानीय आरडब्ल्यूए ने कहा कि उन्होंने इसके बारे चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी बताया था, लेकिन ट्रैफिक लाइट को ठीक करने के कोई इंतजाम नहीं किए गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से कोई ओवरलोडेड ट्रक गुजरा होगा, जिससे टकराकर यह ट्रैफिक सिग्नल लाइट टूट गया होगा. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकारी विभाग, शायद किसी बड़ी घटना के घटने का इंतजार कर रहे हैं.

जिस जगह ये ट्रैफिक सिग्नल टूटा हुआ है, वह सड़क धौला कुआं से दिल्ली कैंट, जनकपुरी, हरी नगर, सागरपुर और उत्तम नगर को जोड़ती है. यहां से हर वक्त लोगों का आवागमन जारी रहता है. ऐसे में किसी दोपहिया या चारपहिया वाहन पर यह टूटकर गिर सकता है, जिससे चालक की जान भी जोखिम में पड़ सकती है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराना चाहिए, ताकि कोई बड़ा हादसा घटने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: कुट्टू का आटा खाने से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार, खाद्य विभाग ने दुकान को किया सील

यह भी पढ़ें-Ramlila in Delhi: दिल्ली में आज इन स्थानों पर किया जाएगा रामलीला का मंचन, जानें क्या होगा खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details