नई दिल्ली:राजधानी में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी डाबड़ी इलाके में चौराहे पर शनिवार से ट्रैफिक सिग्नल लाइट टूटकर तार के सहारे हवा में लटका हुआ है, लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है. इस बारे में लोगों ने ट्रैफिक पुलिस का भी ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. यहां से हजारों लोग रोज गुजरते हैं, जिनसे कोई हादसा होने का खतरा है.
स्थानीय आरडब्ल्यूए ने कहा कि उन्होंने इसके बारे चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी बताया था, लेकिन ट्रैफिक लाइट को ठीक करने के कोई इंतजाम नहीं किए गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से कोई ओवरलोडेड ट्रक गुजरा होगा, जिससे टकराकर यह ट्रैफिक सिग्नल लाइट टूट गया होगा. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकारी विभाग, शायद किसी बड़ी घटना के घटने का इंतजार कर रहे हैं.