दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

delhi weekend curfew : रविवार को सड़कों पर भारी संख्या में दिखे वाहन - दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक

एक तरफ कोरोना की रोकथाम के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया, जिसका रविवार को दूसरा दिन था. वहीं दूसरी तरफ राजधानी में सर्दी के सितम से लोग बेहाल हैं. बावजूद इसके अलग-अलग बाजार की तरह-तरह की दुकानें पूरी तरह से बंद नजर आ रही हैं.

कर्फ्यू के दिन सड़क पर ट्रैफिक
कर्फ्यू के दिन सड़क पर ट्रैफिक

By

Published : Jan 16, 2022, 4:33 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ सर्दी का सितम जारी है. राजधानी के लोगों को इस दोहरी परेशानी में जहां अधिकतर दुकानें बंद नजर आ रही हैं. वहीं सड़कों पर गाड़ियों की संख्या देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि राजधानी में कोरोना की रोकथाम के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगा हुआ है.

एक तरफ कोरोना की रोकथाम के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया, जिसका रविवार को दूसरा दिन था. वहीं दूसरी तरफ राजधानी में सर्दी के सितम से लोग बेहाल हैं. बावजूद इसके अलग-अलग बाजार की तरह-तरह की दुकानें पूरी तरह से बंद नजर आ रही हैं.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

ये भी पढ़ें-... तो इस वजह से प्रगति मैदान के पास बनने वाली सुरंग में हो रही देरी

इसके उलट सड़कों पर काफी ट्रैफिक दिख रहा है. नजफगढ़ रोड पर सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में गाड़ियां नजर आ रही हैं. यह हाल तब है जब वीकेंड कर्फ्यू जारी है. गाड़ियों की संख्या सड़क पर देखकर कहीं से ऐसा नहीं लगता कि राजधानी में कर्फ्यू है. बैरिकेडिंग के पास कोई भी पुलिसकर्मी इन्हें रोकने के लिए भी नहीं दिखाई दिया, जिसकी वजह से गाड़ियां धड़ल्ले से आ-जा रही हैं.

सड़क पर आते-जाते लोग

दिल्ली में करोना के मामलों में भले ही थोड़ी कमी आई हो, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर है. ऐसे में घर से बेवजह बाहर निकलने वालों को रोकने की जिम्मेदारी पुलिस या प्रशासन की ही नहीं, लोगों की भी होनी चाहिए, तभी कोरोना को हराया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details