नई दिल्ली:राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार के कारण ट्रैफिक पुलिस का जवान अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. दुर्घटना वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके की है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर कार ने मारी टक्कर
ख्याला इलाके में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिस के एएसआई को जोरदार टक्कर मार दी. जिस से वे घायल होकर कोमा में चले गए और फिलहाल एक्शन बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना 17 तारीख की है. जब ट्रैफिक पुलिस के एएसआई महावीर अपने साथियों के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. तभी आ रही आई20 कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वो रुकने की बजाय जोरदार टक्कर मारता हुआ भाग गया.
कोमा में पुलिसकर्मी
टक्कर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए उन्हें फौरन एक्शन बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां वे कोमा में चले गए. वहीं पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन तेज कर दी है. हालांकि, अभी तक कार का पता नहीं चल पाया है.