नई दिल्ली :दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचते ही GRAP ( ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान) के चौथी स्टेज को लागू कर दिया गया है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के निर्देशों का पालन करते हुए प्रदूषण से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी योजना बनाई है. उसने दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले वैसे ट्रकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है जो प्रदूषण मानकों पर खरे नहीं उतरते.
ये भी पढ़ें : Pollution In Delhi: हवा में घुले जहर को कम करने के लिए हो रहा एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल, जानिए क्या है मशीन की खासियत
दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद जहां एक तरफ सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं. जिसके तहत प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर बाकी कक्षाओं को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दीपावली के ठीक अगले दिन से odd-even योजना लागू करने की भी घोषणा की गई.
ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा स्टेज लागू
ऐसे में अलग-अलग विभागों ने भी प्रदूषण के खिलाफ कमर कस ली है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी बॉर्डर से आने वाले वैसे ट्रकों जिस पर पाबंदी लगाई गई है उसकी धड़-पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह से दिल्ली की हवा बिल्कुल खराब हो रही है. इसी वजह से ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान ग्रैप के चौथे स्टेज को लागू कर दिया गया है.
ACP और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी टीम को प्रदूषण से जुड़ी जानकारी करा रहे मुहैया
ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम और मोबाइल प्रॉसीक्यूशन टीम की तैनाती की है ताकि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन नेशनल कैपिटल रीजन एंड एडज्वाइनिंग एरिया यानी CAQM के तहत मिले निर्देशों का पालन किया जा सके. इसके लिये ACP और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी टीम को प्रदूषण से जुड़ी जानकारी मुहैया करा रहे हैं.
पड़ोसी राज्यों के ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के संपर्क में ट्रैफिक टीम
इसके अलावा डीसीपी ट्रैफिक भी इस मामले में जानकारी देने के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं. और हर किसी का प्रयास यही है की प्रदूषण के रोकथाम के लिए जो गाड़ियों की आवाजाही के नियम बनाए गए हैं उसका सख्ती से पालन हो सके.
अब तक बॉर्डर पर 1767 ट्रकों को रोका गया
ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से अब तक बॉर्डर पर 1767 ट्रकों को रोका गया. इनमें से एसेंशियल गुड्स ढोने वाले ट्रक को छोड़कर 150 वाहनों को रोका गया और उसका चालान भी किया गया .जिसमें हैवी व्हीकल और अन्य वाहन भी शामिल है जो डीजल से चलते हैं. इसके अलावा bs vi के मीडियम व्हीकल को रोका गया और कार्रवाई की गई. इसकी संख्या 1296 है. मिली जानकारी के अनुसार 20 जॉइंट चेकिंग टीम जिसमें दिल्ली ट्रांसपोर्ट की टीम भी शामिल है वह बॉर्डर इलाके में सख्ती से काम कर रही है .
ये भी पढ़ें : Pollution In Delhi: दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक लागू होगा ऑड-ईवन रूल, जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है सख्ती