नई दिल्ली:दिल्ली का बजट पेश होने से पहले सदर बाजार के व्यापारियों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन बजट पेश होने के बाद व्यापारियों में नाराजगी है. इसे लेकर जब व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बजट व्यापारियों के हक में नहीं है और उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया.
दरअसल बजट से पहले फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा कई मांगें की गई थी, जिसमें मुख्य तौर पर लाइसेंसिंग व्यवस्था में सुधार की मांग को सरकार द्वारा तवज्जो दिए जाने की बात कही गई थी. लेकिन बजट पेश होने के बाद यहां के व्यापारी, पूरी तरह से निराश हो गए. उनका कहना है कि सरकार का यह बजट व्यापारियों के लिए बिल्कुल नाकाम साबित हुआ है. सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह 'पम्मा' ने कहा कि, इस बजट से व्यापारियों को उम्मीद थी की सरकार उनके लिए किसी राहत पैकेज की घोषणा करेगी. साथ ही उन्हें यह उम्मीद थी कि, दिल्ली के बाजारों के विकास और बेहतरी के लिए भी कोई घोषणा की जाएगी.लेकिन सरकार की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया.