दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बजट से सदर बाजार के व्यापारियों ने लगाई उम्मीदें, बोले- लाइसेंसिंग व्यवस्था दुरुस्त करे सरकार - ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा

दिल्ली का बजट जल्दी आने वाला है. ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग मार्केट के व्यापारियों की इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएसन को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. एसोसिएशन का मानना है कि सरकार व्यापारियों के हित को ध्यान में रखेगी और उनके लिए कुछ ना कुछ प्रावधान करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 19, 2023, 4:37 PM IST

परमजीत सिंह पम्मा

नई दिल्लीःदिल्ली सरकार जल्द प्रदेश का बजट पेश करनेवाली है. इसको देखते हुएफेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा का कहना है कि इस बार के बजट से सदर बाजार के व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बजट में दिल्ली के तमाम बाजारों के व्यापारियों के हित को ध्यान में रखा जाएगा. उनके अनुसार, पिछले काफी समय से दिल्ली का व्यापार घटता जा रहा है, इसलिए सरकार को चाहिए कि इस बजट में छोटे व्यापारियों के हितों का ध्यान रखा जाए और उनके व्यवसाय को बढ़ाने की रणनीति तय की जाए.

पम्मा ने कहा कि कोरोना के बाद से ही दिल्ली का व्यापार काफी प्रभावित हुआ है और व्यापार लगातार घाटे में जा रहा है. इसकी चपेट में सबसे ज्यादा छोटे व्यापारी आ रहे हैं. परमजीत सिंह पम्मा ने इस बात पर जोर दिया कि अलग-अलग बाजारों में होने वाले विकास कार्य पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और इसके लिए इस बजट में अलग से योजनाएं बनाने चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि जो व्यापारी सही तरीके से और सही समय पर जीएसटी देता है, उसके लिए सरकार एक मेडिकल कार्ड जारी करें ताकि किसी भी सूरत में चाहे दुकान को नुकसान हो या फिर व्यापारी को किसी तरह का नुकसान हो तो उसके सोर्स ऑफ इनकम बनी रहे.

उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में ऐसे किसी भी नुकसान के बाद उस व्यापारी की आर्थिक मदद नहीं हो पाती है. इस कारण उसका बिजनेस बर्बाद हो जाता है. पिछले दिनों सदर बाजार में ऐसी आग की घटना भी देखने को मिली. परमजीत सिंह पम्मा ने दिल्ली की इंडस्ट्री के उत्थान के लिए भी सरकार को इस बजट में प्रावधान लाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जब तक अफसरशाही इसी तरह से जारी रहेगी, तब तक इंडस्ट्री का बुरा हाल होता रहेगा और लोग दिल्ली छोड़कर अपनी इंडस्ट्री कहीं और ले जाने को मजबूर होते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS 2nd ODI live Score : स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी के आगे ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज, 117 रन पर सिमटी टीम इंडिया

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लाइसेंसिंग व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की जरूरत है. वहीं उन्होंने जोर देकर छोटे व्यापारियों के उत्थान के लिए बजट में कोई ना कोई प्रावधान लाने की भी सलाह सरकार को दी है, ताकि छोटा व्यापारी बर्बाद ना हो सके. उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली सहित देशभर में उत्साह ऐसे में सरकार दिल्ली के प्रमुख बाजारों के विकास पर ध्यान देगी, तो इससे ना सिर्फ बाजार का व्यवसाय बढ़ेगा बल्कि सरकार को राजस्व भी मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिल्ली के बाजारों की एक अलग छवि बनेगी.

ये भी पढ़ेंः इंजीनियर से बने यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में आए कपिल मिश्रा, कहा- यही है आपातकाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details