नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा. जानकारी के अनुसार, दिल्ली का बजट इस बार 21 मार्च को पेश किया जाएगा. दिल्ली का बजट अबकी बार मनीष सिसोदिया की जगह दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे. हालांकि, बजट पेश होने से पहले ही राजधानी के व्यापारियों को अपने व्यापार को लेकर चिंता सताने लगी है. व्यापारियों के मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार का बजट उनके व्यापार के लिए कितना सकारात्मक होता है.
बजट से पहले व्यापारियों की बढ़ी चिंता:रजौरी गार्डन मार्बल मार्केट के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के साथ-साथ सरकार से अपने व्यवसाय को बढ़ाने में सहयोग करने का निवेदन किया है. मार्बल मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि राजधानी में व्यापारियों को कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में वह बहुत परेशान है. उनका कहना है कि आने वाले बजट में वह सरकार से उपेक्षा करते हैं कि जो व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल मॉडल्स है, उसको एडॉप्ट करें और बड़ी मार्केट के लिए फैसिलिटेशन जोन बनाया जाए.
उनका यह भी कहना है कि डीडीए के भी काफी सारी पॉलिसी पेंडिंग है. उसकी भी शुरुआत की जाए, जिससे दिल्ली के व्यापारियों को व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिले. दिल्ली सरकार सिर्फ अपने रेवेन्यू के बारे में नहीं सोचे, बल्कि दिल्ली के व्यापारियों के साथ-साथ प्रदेश में रहने वाले लोगों के बारे में भी सोचे.