नई दिल्ली: लॉकडाउन लगने के बाद से ही पुलिस लगातार पूरी दिल्ली में पेट्रोलिंग और अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन रमजान शुरू होने के बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई है. जिसके कारण पुलिस टीम के साथ-साथ उनके एसएचओ भी दिन के समय भी अनाउंसमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
लोगों को समझा रहे हैं एसएचओ
तिलक विहार इलाके के एसएचओ सुनील कुमार अनाउंसमेंट कर लोगों को राजधानी दिल्ली में खाने की व्यवस्था के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने अनाउंसमेंट कर लोगों को समझाया कि दिल्ली पुलिस की यही कोशिश है कि कोई गरीब भूखा ना रहे. इसके लिए पुलिस लगातार कार्यरत हैं. वहीं रमजान को लेकर भी पुलिस मुस्लिम भाइयों और अन्य लोगों को ये समझाते हुए नजर आईं की हालात पहले से ज्यादा खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में कोई भी लापरवाही बरतते हुए घर से बाहर ना निकलें.