दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिन में भी अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रही है पुलिस - Delhi police

तिलक विहार इलाके के एसएचओ सुनील कुमार अनाउंसमेंट कर लोगों को दिल्ली में खाने की व्यवस्था के बारे में बता रहे हैं. वहीं रमजान को लेकर भी पुलिस मुस्लिम भाइयों और अन्य लोगों को ये समझाते हुए नजर आईं कि हालात पहले से ज्यादा खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में कोई भी लापरवाही बरतते हुए घर से बाहर ना निकलें.

tilak vihar sho awaring people lockdown rules
दिल्ली पुलिस

By

Published : Apr 25, 2020, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन लगने के बाद से ही पुलिस लगातार पूरी दिल्ली में पेट्रोलिंग और अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन रमजान शुरू होने के बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई है. जिसके कारण पुलिस टीम के साथ-साथ उनके एसएचओ भी दिन के समय भी अनाउंसमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.

अनाउंसमेंट के जरिए लॉकडाउन के नियम बताए


लोगों को समझा रहे हैं एसएचओ

तिलक विहार इलाके के एसएचओ सुनील कुमार अनाउंसमेंट कर लोगों को राजधानी दिल्ली में खाने की व्यवस्था के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने अनाउंसमेंट कर लोगों को समझाया कि दिल्ली पुलिस की यही कोशिश है कि कोई गरीब भूखा ना रहे. इसके लिए पुलिस लगातार कार्यरत हैं. वहीं रमजान को लेकर भी पुलिस मुस्लिम भाइयों और अन्य लोगों को ये समझाते हुए नजर आईं की हालात पहले से ज्यादा खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में कोई भी लापरवाही बरतते हुए घर से बाहर ना निकलें.


जरूरत पड़ने पर पुलिस या बीट स्टाफ को करें संपर्क

इसके अलावा एसएचओ ने लोगों से यह अपील भी की, कि अगर उन्हें किसी भी चीज की जरूरत हो तो वह तुरंत अपने बीट स्टाफ या नजदीकी थाने में पुलिस से संपर्क करें और अपनी समस्याओं के बारे में बताएं. ताकि पुलिस ने जल्द से जल्द सुलझा कर आपकी मदद कर सके.


लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की पुलिस को दें सूचना

एसएचओ सुनील कुमार ने लोगों को ये सलाह दी है कि अगर उनके आसपास कोई ऐसे लोग दिखें, जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं तो उन्हें तुरंत समझाएं या फिर पुलिस को इस बारे में सूचित करें. ताकि पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details