नई दिल्ली:पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें एक महिला से मोबाइल फोन छीनने की शिकायत की गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसके बाद छानबीन शुरू की. इस मामले के आई ओ एस आई वीरेंद्र मलिक एसआई जय वीर हेड कांस्टेबल विनोद और कांस्टेबल हेमंत घटना की शिकायत के बाद पुलिस टीम एक्शन में आई. पुलिस ने सारी जानकारियां इकट्ठा की तो पता चला आरोपी विकास नगर इलाके का रहने वाला है.
दो आरोपी नाबालिग
इसके बाद पुलिस टीम केटीएम बाइक की फोटो के साथ इलाके में जगह-जगह पता करने में जुट गई. इसी दौरान इलाके के एक व्यक्ति ने केटीएम बाइक की पहचान की. इसके बाद पुलिस इस बाइक के मालिक तक पहुंची तो पता चला कि वह एक नाबालिग है और उसका साथी भी नाबालिग है. पुलिस टीम ने दोनों ही को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त किया. इनसे पूछताछ के बात जो तीसरा आरोपी जिसका नाम रितिक कुमार है उसे मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड हिंसा: गैंगस्टर लक्खा सिंह सिधाना पर दिल्ली पुलिस ने घोषित किया 1 लाख का इनाम
पुलिस को इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल के साथ-साथ पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. यह मोटरसाइकिल भी चोरी की थी और इसी पर सवार हो यह स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस इनकी गिरफ्तारी से लगभग 7 मामलों के सुलझाना का दावा किया है.