नई दिल्ली:कोरोना को लेकर खौफ का आलम ये है कि लोग अपनों का ही अंतिम संस्कार करने से कतराने लगे हैं. तिलक नगर इलाके की रहने वाली एक युवती की शव का अंतिम संस्कार 20 दिन बाद तिलक नगर पुलिस ने किया.
तिलक नगर पुलिस की मानें तो 20 दिन पहले तिलक नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलक नगर के एक मकान की पहली मंजिल पर एक युवती की डेडबॉडी मिली है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखकर शव की पहचान के लिए परिजनों की तलाश शुरू कर दी.