नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर पुलिस ने वारदात के महज दो दिन के अंदर एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से चोरी की चार स्कूटी बरामद की गई है. शातिर ऑटो लिफ्टर की पहचान सचिन के रूप में हुई.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले तिलक नगर इलाके से एक स्कूटी चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत ऑनलाइन कराई गई. इसके बाद शातिर ऑटो लिफ्टर की गिरफ्तारी के लिए तिलक नगर थाने के एसएचओ संजीव कुमार के निर्देशन में एक टीम बनाई गई. इसमें एसआई अमित कुमार, एएसआई विनोद कुमार, एएसआई शैलेश, एएसआई प्यारेलाल सहित कई कॉन्स्टेबल को टीम में शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें :बंद घरों में चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
साथ ही अलग-अलग इलाके में पेट्रोलिंग और रोको-टोको अभियान को भी तेज कर दिया गया. इसी के तहत श्याम नगर झुग्गी इलाके में जब पुलिस देर रात अभियान चला रही थी, तभी एक स्कूटी सवार पुलिस वालों को आता हुआ दिखा. तलाशी लेने के लिए उसे रुकने का इशारा किया गया. वह रुकने के बजाय वहां से भागने लगा. लेकिन पुलिस वालों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. जब स्कूटी के पेपर दिखाने के कहा तो उसके पास कोई कागजात नहीं थे. जांच करने पर स्कूटी तिलक नगर इलाके से ही चोरी की निकली. उसके कब्जे से चोरी की चार स्कूटी बरामद की गई, जिसे उसने कंझावला, उत्तम नगर, बिंदापुर इलाके से चुराई थी.
उस पर पहले से ही गाड़ी चोरी के 11 मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :राजस्थान: बारात जाने की हो रही थी तैयारी तभी हुआ धमाका, अब तक 3 बच्चों सहित 5 मौत