नई दिल्ली:कड़ाके की ठंड के बावजूद तिलक नगर इलाके के आम आदमी पार्टी पार्षद गुरमुख सिंह बिट्टू अलग-अलग इलाकों में साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं. यहां तक कि जहां से भी लोगों की शिकायतें मिलती हैं, वह एमसीडी के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ लोगों की समस्याएं दूर करने पहुंच जाते हैं. पार्षद ने तिलक नगर ब्लॉक नंबर-24 में साफ-सफाई का काम करवाया.
पार्षद ने अलग-अलग इलाकों में कराई सफाई
एक तरफ बीजेपी जहां एमसीडी के 13 हजार करोड़ रुपये बकाया को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के तिलक नगर से निगम पार्षद गुरमुख सिंह बिट्टू अपने वार्ड के अलग-अलग इलाकों में साफ-सफाई और दूसरे कामों को कराने के लिए पहुंच रहे हैं.