नई दिल्ली :दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में पिछले कुछ समय से कैदियों के पास से मोबाइल फोन मिलने के साथ-साथ धारदार और नुकीली चीजें भी बरामद की गई थी. इसकी रोकथाम के लिए जेल प्रशासन छापेमारी की कार्रवाई लगातार कर रहा है. ऐसे ही एक कार्रवाई तीन दिन पहले तिहड़ा जेल में हुई थी. इस दौरान जेल स्टाफ ने कुछ कैदियों के साथ मारपीट भी की थी, ताकि वह सच बता सके. इससे नाराज होकर कैदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अलग-अलग जेलों में रहने वाले करीब 350 से अधिक कैदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
तिहाड़ जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल नंबर तीन में जेल स्टाफ के साथ तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के 100 से अधिक जवान आए और तिहाड़ जेल नंबर 3 में छापेमारी करने लगे. इस दौरान कैदियों के साथ मारपीट भी की गई. कार्रवाई करने आए सभी स्टाफ मास्क पहने हुए थे. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान जेल प्रशासन ने पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए.