दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन को जेल में सुविधा देने के आरोप में तिहाड़ DG हटाए गए, बेनिवाल को कमान

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को हटा दिया गया है. सत्येंद्र जैन को जेल में सुविधा देने के खबरों के आरोप के बाद उनपर कार्रवाई की गई है. एलजी के आदेश के बाद कार्रवाई की गई. उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया.

Tihar Jail DG Sandeep Goyal
Tihar Jail DG Sandeep Goyal

By

Published : Nov 4, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 2:52 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को हटा दिया गया है. सत्येंद्र जैन को जेल में सुविधा देने के आरोप के बाद उनपर कार्रवाई की गई है. एलजी के आदेश के बाद उनपर कार्रवाई की गई. उनकी जगह 1998 बैच के संजय बेनिवाल नए डीजी होंगे.

आखिरकार तिहाड़ जेल के डीजे संदीप गोयल को उपराज्यपाल ने हटा ही दिया. दरअसल पिछले काफी समय से चाहे सुकेश चंद्र मामला हो या फिर सत्येंद्र जैन को जेल में मिलने वाली सुविधाएं इसको लेकर लगातार बीजेपी दिल्ली सरकार को घेर रही थी. कहीं न कहीं इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल पर भी सवाल उठने लगे थे. शायद यही वजह मानी जा रही है कि उन्हें इस पद से हटा दिया गया. उनकी जगह संजय बेनीवाल को तिहाड़ जेल का नया डीजी बनाया गया.

ये भी पढ़ें: दूसरा सबसे आम प्रकार है लंग कैंसर, जागरूकता ही नहीं बचाव के प्रयास भी जरूरी

पहले सुकेश चंद्रशेखर मामले में जेल अधिकारियों की मिलीभगत की खबर सामने आई थी, उसके बाद सत्येंद्र जैन को जेल हुई तब उनको मिलने वाली सुविधाओं पर केंद्र ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से रिपोर्ट भी मांगी. पिछले दिनों ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अदालत को कहा था कि सत्येंद्र जैन अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जेल में सुविधाएं ले रहे हैं, उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. ईडी ने बताया कि तिहाड़ जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन को ना केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें समय-समय से फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है. बताया गया कि ईडी ने अदालत को एक वीडियो भी दिया, जिसमें जेल अधीक्षक पर जेल मैन्युअल का उल्लंघन करते हुए सत्येंद्र जैन को मुलाकात में ढील देने का भी आरोप लगाया.

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने आप नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं. इसकी पुष्टि सुकेश के वकील एके सिंह ने की. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मिलने वाली सुविधाओं पर रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से यह रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़ें: अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वालों को भी एक अक्टूबर से मिलेगी बिजली पर सब्सिडी

पिछले दिनों दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने भी बड़ा आरोप लगाया था. उनका कहना था कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए न केवल सहअभियुक्तों से मिल रहे हैं बल्कि गवाहों से भी उनकी मुलाकातें हो रही हैं. उन्हें जेल में अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं. ये सारी घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा कि जेल अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है. इसलिए दोषी जेल कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी कहा था कि सत्येंद्र जैन अभी भी दिल्ली सरकार के मंत्री बने हुए हैं और 30 मई को गिरफ्तारी से पहले उनके पास स्वास्थ्य के साथ जेल विभाग भी था. जेल अधिकारियों के साथ उनके पहले के संपर्क हैं जिनका वह अवैध लाभ उठा रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि यह करोड़ों की ठगी करने वाले सुकेश चन्द्रशेखर जैसा ही मामला है जिसने जेल में करोड़ों की रिश्वत देकर सुविधाओं का लाभ उठाया. सत्येंद्र जैन अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं. कहीं न कहीं इस दबाव को लेकर भी डीजी संदीप गोयल पर सवाल उठ रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 4, 2022, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details