नई दिल्लीः राजौरी गार्डन पुलिस ने 3 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार लड़कों को रोका, तो वे पुलिस को देख भागने लगे. फिर पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी और चाकू बरामद की है.
राजौरी गार्डन से 3 शातिर गिरफ्तार कई मामलों में थी तलाश
दरअसल बढ़ते आपराधिक वारदातों के दिल्ली पुलिस मुस्तैद दिख रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जब स्कूटी सवार तीन लड़कों को भागते देखा, तो उनका पीछा किया और पकड़ लिया. एक के पास से बटन वाला चाकू बरामद हुआ है. वहीं जांच के दौरान स्कूटी भी चोरी की निकली.
आरोपियों के नाम अजय, अंकित और अंकुर हैं. इन लोगों ने द्वारका में एक युवक को चाकू मारा था. एक वारदात के दौरान हवा में फायरिंग भी की थी. इनकी गिरफ्तारी से लगभग आधे दर्जन मामले सुलझाने का दावा पुलिस कर रही है और मामले के खुलासे के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.