दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

West Delhi: विकासपुरी में शातिर गिरोह का भंडाफोड़, तीन बदमाश गिरफ्तार - पश्चिमी दिल्ली में गिरोह का खुलासा

पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के विकासपुरी (Vikaspuri) में पुलिस ने शातिर अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है, जिनके ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

West Delhi: विकासपुरी में शातिर गिरोह का भंडाफोड़
West Delhi: विकासपुरी में शातिर गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : May 28, 2021, 3:57 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के विकासपुरी (Vikaspuri) में पुलिस ने शातिर अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है, जिनके ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-Sarai Rohilla: उत्तरी दिल्ली में एक्सयूवी कार से शराब बरामद, कार चालक गिरफ्तार



25 मई को दो बदमाश हुए थे गिरफ्तार
25 मई को विकासपुरी थाने के कांस्टेबल मुकेश आउटर रिंग रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर एक कार पर पड़ी, जिसमें दो संदिग्ध बैठे थे और जब उन्होंने कार रोककर जांच की तो कार मुखर्जी नगर (Mukherjee nagar) थाना इलाके से चोरी की निकली. दोनों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनका एक साथी काली उर्फ राजू वह चोरी की गाड़ियां खरीदता था. तब उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई और फिर राजू और काली के निशानदेही पर चोरी की दो और कार बरामद की गईं.

एक बदमाश पर पहले से ही 22 मामले दर्ज
गिरफ्तार किए गए काली उर्फ राजू जो बुध विहार रोहिणी (Rohini) इलाके का रहने वाला है. उस पर पहले से 22 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि इसके एक साथी योगेश सैनी भी बुध विहार का रहने वाला है उस पर पहले से पांच मामले दर्ज हैं जबकि तीसरे साथी राहुल पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है. इनकी गिरफ्तारी से चार मामले सुलझाए गए. जो अलग-अलग थाना इलाके के हैं. साथ ही इनके पास से चोरी की एक होंडा सिटी कार और दो सेंट्रो कार बरामद की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details