नई दिल्ली: बीती रात अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. लगभग 1 घंटे तक होती रही बारिश रुकने के बाद भी हवाएं चल रही थी. जिसके चलते वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन के सुभाष नगर इलाके में कुछ जगहों पर पेड़ गिर गये जिससे 3 कार क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई क्योंकि पेड़ गिरने के वक्त कार में कोई मौजूद नहीं था.
बारिश और तेज हवाओं ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से तीन कार क्षतिग्रस्त
बीती रात पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते पेड़ गिर गये जिससे तीन कार क्षतिग्रस्त हो गए.
पेड़ गिरने से तीन कार क्षतिग्रस्त
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि गुरुवार से फिर अगले दो-तीन दिनों के लिए राजधानी में अच्छी खासी बारिश होगी. जिससे एक बार फिर दिल्ली के लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. बारिश के चलते पिछली बार की तरह ही जलभराव और जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा.
ये भी पढें: WEATHER UPDATE: दिल्ली एनसीआर में होगी झमाझम बारिश, तापमान में भी आएगी गिरावट