दिल्ली

delhi

पश्चिमी दिल्ली: एक ही रात में तीन एटीएम में लूट, पुलिस की टीमें जांच में जुटीं

By

Published : Dec 27, 2020, 3:32 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 6:13 AM IST

पश्चिमी दिल्ली के तीन अलग-अलग थाना इलाकों में बदमाशों ने तीन एटीएम को निशाना बनाया है. इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें लग गई हैं. साथ ही स्पेशल सेल से भी मदद मांगी गई है.

Three ATMs robbed in West Delhi
एक ही रात में तीन एटीएम में लूट

नई दिल्ली: शुक्रवार की रात पश्चिमी दिल्ली के तीन अलग-अलग थाना इलाकों में बदमाशों ने एटीएम को अपना निशाना बनाया. ये लूट कितने रुपयों की हुई इस बारे में कोई पुलिस अधिकारी नहीं बता रहा है, लेकिन मामले की जांच के लिए कई टीमों को लगाया गया है. साथ ही स्पेशल सेल से भी मदद मांगी गई है.

एक ही रात में 3 एटीएम में लूट
बदमाशों ने पंजाबी बाग के मादीपुर, कीर्ति नगर और नारायणा थाना इलाके के 3 एटीएम को अपना निशाना बनाया और उसमें तोड़फोड़ कर काफी रुपए भी निकाल ले गए. जानकारी के अनुसार, यह बदमाश मेवाती गिरोह का है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. जिसमें तीन बदमाश एटीएम में घुसकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं. हालांकि पुलिस साफ तौर पर इस बारे में नहीं बता रही है. इन वारदातों को रात करीब दो से साढ़े तीन बजे के बीच हुई थीं. इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में पीक ऑवर के दौरान सड़क पर नहीं लगेगी पुलिस पिकेट, कमिश्नर का आदेश

अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगीं
एक ही रात में इन तीन बड़ी वारदातों के बाद दिल्ली पुलिस की कई टीमें अपराधियों को पकड़ने में लग गई हैं. जिसमें एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की दूसरी बड़ी एजेंसियों से भी इस मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए मदद ली जा रही है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details