नई दिल्ली: देशभर गुरुवार से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने गया है. इस चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सुबह 9 बजे से वैक्सीन सेंटरों पर लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं.
अनुमान है कि भारत में इस उम्र के लोगों की संख्या 34 करोड़ है. इससे पहले 45 साल से अधिक उम्र के उन्हीं लोगों को कोरोना वैक्सीन लग रही थी, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. लेकिन अब सरकार ने लोगों से अपील की है कि 45 साल के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा लें. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कस्तूरबा अस्पताल में 45 से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.