दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिलक विहार में चोरों ने 2 लाख रुपये की बाइक पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई घटना

दिल्ली में तिलक नगर इलाके में बाइक चोरी की घटना सामने आई है. चोरी की गई बाइक की कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है.

Thieves stole bike worth more than Rs 2 lakh
Thieves stole bike worth more than Rs 2 lakh

By

Published : Feb 19, 2023, 2:17 PM IST

बाइक चोरी की सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: वेस्ट जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह अलग-अलग थाना इलाके में बाइक स्कूटी या फिर कार चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. वहीं शिकायतों और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद भी पुलिस इन चोरों का पता नहीं लगा पा रही है. ताजा घटना तिलक विहार चौक इलाके की है, जहां पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित 80 गज कॉलोनी में चोर घर के बाहर खड़ी बाइक चुरा ले गए.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है की आधी रात के वक्त चोर कॉलोनी में घूमते दिखाई दे रहे हैं. घटना में पहले दो चोर उस बाइक के हैंडल लॉक को खोलने की कोशिश करते हैं. कुछ देर प्रयास करने के बाद जब हैंडल लॉक नहीं खुलता है तो वे उसे पैर से झटका देकर तोड़ देते हैं और फिर बाइक को धक्का देते हुए निकल जाते हैं. चोरी की गई बाइक की कीमत दो लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है. पीड़ित विजय ने बताया कि उसने कुछ समय पहले ही ये बाइक खरीदी थी.

यह भी पढ़ें-बीमा पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए व्यक्ति ने खुद की ऑडी कार करवाई चोरी, मामला जान पुलिस भी हैरान

जानकारी के अनुसार इस बाइक को चुराने से पहले चोरों ने एक और बाइक की भी चोरी की. हालांकि उस बाइक की चोरी का फुटेज सामने नहीं आया है. तिलक विहार पुलिस में दोनों ही बाइक की चोरी की शिकायत दी गई है, लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने पर भी पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं. इस बारे में आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट वीरेंद्र सिंह चूडियाना का कहना है कि यहां अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए.

यह भी पढ़ें-बीजेपी MLA के ऑफिस में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, 2 चोरों को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details