दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन में शातिर चोर गिरफ्तार, ई-रिक्शा बरामद - दिल्ली राजौरी बाग शातिर चोर गिरफ्तार

राजौरी गार्डन थाना इलाके में पुलिस के हत्थे एक शातिर चोर चढ़ा है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक ई-रिक्शा भी बरामद किया है, जिस पर लोहे की रॉड और ग्रिल लदे हुए थे.

Vicious thief arrested in Delhi's Rajouri Garde
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

By

Published : Jan 11, 2021, 12:18 PM IST

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अलग-अलग थाना इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और जगह-जगह चेकिंग भी की जा रही है. इसी के तहत जब राजौरी गार्डन थाना इलाके में पुलिस टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान उनके हत्थे एक शातिर चोर चढ़ गया. जो ई-रिक्शा पर चोरी की गई लोहे की रॉड और ग्रिल लेकर जा रहा था.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन पुलिस ने दो घोषित अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार चोर का नाम दीपक कुमार उर्फ चंदन है. यह रघुवीर नगर इलाके का ही रहने वाला है. दीपक इलाके में रात के वक्त चोरी की वारदातों को पिछले काफी समय से अंजाम देता था. पुलिस के अनुसार इस पर पहले से भी चोरी के कुछ मामले दर्ज थे, जिसमें से 2 को सुलझा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details