दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिलक नगर में चोरी की घटना CCTV में कैद - तिलक नगर में चोरी

दिल्ली के वेस्ट जिला में चोरी की एक मामला सामने आया है. यहां दो चोरों ने एक नई रेहड़ी पर हाथ साफ कर लिया और मौके से फरार हो गए. मामला तिलक नगर थाना क्षेत्र का चौखंडी का है. यह पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

CCTV में कैद चोरी की घटना
CCTV में कैद चोरी की घटना

By

Published : May 29, 2022, 9:39 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के वेस्ट जिला में चोरी की एक मामला सामने आया है. यहां दो चोरों ने एक नई रेहड़ी पर हाथ साफ कर लिया और मौके से फरार हो गए. मामला तिलक नगर थाना क्षेत्र का चौखंडी का है. यह पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद हो गया. फुटेज में देखा जा सकता है कि पहले एक चोर बाहर खड़ा होकर आसपास रेकी करता है. इसके बाद मौके मिलते ही रेहड़ी खींचकर तेजी से वहां से निकल जाता है. बताया जा रहा है कि चोर की संख्या में आए थे. दूसरा चोर रेहड़ी के निचले हिस्से में छिपकर बैठा हुआ था.

रेहड़ी में काफी सामान रखे हुए थे. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाने में की है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी का फुटेज भी दिया गया है. लेकिन घटना के दो दिन बाद भी पुलिस अब तक खाली हाथ है. शिकायतकर्ता के अनुसार उसने चार दिन पहले ही नई रेहड़ी बनवाई थी. वह खाना बनाकर बेचने का काम करता है. सिर्फ तीन दिन ही वह नई रेहड़ी पर काम कर पाया. चौथे दिन ही रेहड़ी चोर लेकर फरार हो गए.

चोरी से पहले रेकी करता चोर

ये भी पढ़ें:यहां छिनैती के लिए किराए पर मिलती है स्कूटी और बाइक

बता दें कि इस इलाके में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले 2 महीने में चोरी की चार घटनाएं हो चुकी हैं. इसके अलावा दिनदहाड़े एक व्यवसाई को चाकू मारकर लूटपाट की कोशिश भी की गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन चोरी की कोई भी वारदात अब तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है. इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी चोरी की घटनाएं बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details